स्वास्थय मंत्रालय ने शनिवार को अपने दैनिक हेल्थ बुलेटिन में इन आंकड़ों की पुष्टि की है.
खास बातें
- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2500 से ज्यादा मामले
- 55 लोगों ने हारी कोरोना से जंग
- पहली बार रिकवरी रेट भी बढ़कर पहुंचा 70% के पार
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचा रखा है. राज्य में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 2,505 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 55 लोग कोरोना से जंग हारकर अपनी जान गवां चुके हैं. स्वास्थय मंत्रालय ने शनिवार को अपने दैनिक हेल्थ बुलेटिन में इन आंकड़ों की पुष्टि की है.
हालांकि बीते 24 घंटों में 2,632 मरीज ठीक हो गए हैं. जो एक बड़ी राहत की खबर है. मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 70% के पार पहुंच गया है. इसी का असर है कि शनिवार को नए कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े से कम रहा. मंत्रालय ने बताया कि राज्य में अबतक कोरोना के मामले बढ़कर 97,200 तक पहुंच गए हैं.
इसमें से 68,256 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. जबकि अभी तक राज्य में 3004 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली में 25,940 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं. दिल्ली और केंद्र सरकार मिलकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हर मुमकिन प्रयास कर रही है. बताते चलें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से 23,673 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. जिसमें 2,505 पॉजिटिव केस आए, वहीं कोरोना पॉजिटिव रेट 10.58 फीसदी रहा.