यहां श्रीगुफवाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2आतंकी मार गिराए। इनमें से एक पाकिस्तानी था। आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर आर्मी और पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इस बीच दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी।इससे पहले रविवार को सोपोर के रेबन इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेज ने 3 आतंकी मार गिराए थे। इनमें एक लश्कर-ए-तैयबा का उस्मान था। वह पिछले दिनों सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल था। उस हमले में एक जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की मौत हुई थी।बांदीपोरा में आतंकियों के 4 मददगार गिरफ्तारसुरक्षाबलोंने रविवार को चंदरगीर और साधुनारा इलाकों में ये कार्रवाई की। आतंकियों के मददगारों के पास 2 ग्रेनेड, एके-47 राइफल और 25 राउंड गोलियां मिली हैं।इस महीने 6एनकाउंटर, 11आतंकी ढेर तारीख जगह आतंकी मारे गए 2 जुलाई मालबाग (श्रीनगर) 1 4 जुलाई अर्राह (कुलगाम) 2 7 जुलाई गोसू (पुलवामा) 1 11 जुलाई नौगाम (कुपवाड़ा) 2 12 जुलाई सोपोर (बारामूला) 3 13 जुलाई श्रीगुफवाड़ा (अनंतनाग) 2
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
श्रीगुफवाड़ा में एनकाउंटर वाली लोकेशन के पास सुरक्षाबल मोर्चा संभाले हुए।